ढाका, नवम्बर 5 -- बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारतीय मूल के कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को देश में प्रवेश की अनुमति न देने का निर्णय लिया है। यह फैसला मंगलवार को गृह मंत्रालय में आयोजित कानून-व्यवस्था कोर कमेटी की बैठक में लिया गया। बांग्लादेश के प्रमुख दैनिक अखबार प्रथम आलोक की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में जाकिर नाइक की संभावित यात्रा पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के बाद सूत्रों ने बताया कि यदि जाकिर नाइक बांग्लादेश आता है तो भारी भीड़ उमड़ सकती है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करनी पड़ेगी। फिलहाल इतनी संख्या में बलों की तैनाती संभव नहीं है। बैठक की अध्यक्षता गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जाहंगीर आलम चौधरी ने की। हाल ही में स्पार्क इवेंट मैनेजमेंट नामक एक कंपनी ने...