चक्रधरपुर, सितम्बर 2 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। सोमवार को चक्रधरपुर पुरानी बस्ती स्थित संजय नदी किनारे सोमवार को क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि को लेकर मां पाउड़ी मंदिर में धूमधाम के साथ जंताल पूजा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पुरानी बस्ती स्थित देहुरी सुजीत नायक के घर से घट उठाकर राज महल (जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय) लाया गया। यहां महल के मुख्य द्वार एवं पाटपीढ़ा में मां पाउड़ी की पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात बाजे-गाजे के साथ घट पुरानीबस्ती मुख्य मार्ग, थाना रोड, सोनुवा रोड होते हुए पाउड़ी मंदिर पहुंचा। घट में तलवार, नए धान का पौधा, नई साड़ी, चुनरी आदि शामिल था। मंदिर पहुंचने के पश्चात संजय नदी किनारे विधिवत पूजा-अर्चना की गई। मौके पर ढोल-नगाड़े की गूंज से व्रती एवं श्रद्धालु स्वत: झूमने लगे। संजय नदी से पवित्र जल उठाने के बाद मंदिर लाया गया। घट की ...