काशीपुर, जनवरी 15 -- काशीपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अलका पाल ने कहा कि शुचिता और सुशासन की बात करने वाली भाजपा सरकार को किसान सुखवंत सिंह की मृत्यु की जांच होने तक जिले के एसएसपी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर उनके खिलाफ जांच बैठानी चाहिए। न्याय व्यवस्था भी मृत्यु से पूर्व दिए गए बयान को साक्षय मानती है, फिर कौन से कारण है कि थाना अध्यक्षों और पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड करके एसएसपी को बचाने का काम किया जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है की बड़ी मछली छोटी मछली को खा जाती है, वाली कहावत सच साबित हो रही है। बेहतर होता कि ऊधम सिंह नगर के एसएसपी इस केस की जांच होने तक अपने पद से मुक्त हो जाते, अगर उन पर लगाए आरोप वास्तव में झूठ साबित होते तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाता। कांग्रेस पीड़ित किसान पक्ष के साथ खड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...