अंबेडकर नगर, जनवरी 10 -- अम्बेडकरनगर। जिले में विभिन्न थानों की पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न गड़बड़ियों में 42 वाहनों का चालान किया गया। वाहन चालकों को जागरूक किया गया कि वे निर्धारित गति में ही वाहन चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें। यातायात प्रभारी ने बताया कि बीते एक दिसंबर से अब तक चलाए गए अभियान में 515 वाहनों का चालान किया गया। 15 वाहनों से 11600 रुपया शमन शुल्क जमा कराया गया। तीन वाहनों को सीज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...