शाहजहांपुर, दिसम्बर 27 -- हरिहरपुर गांव में चेचक के प्रकोप ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में 11 बच्चों में चेचक की पुष्टि होने के बाद उन्हें दवाइयां देकर घरों में ही क्वारंटाइन किया गया। गांव में स्वास्थ्य टीम ने कैंप लगाकर जांच और उपचार किया। हरिहरपुर गांव में पिछले कई दिनों से बच्चों में चेचक के लक्षण सामने आ रहे थे। गुरुवार को एक दर्जन से अधिक बच्चों के बीमार होने की जानकारी मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के अनुसार, सीएचसी को सूचना देने के बावजूद गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम गांव नहीं पहुंची, जिससे लोगों में नाराजगी देखी गई। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की छह सदस्यीय टीम गांव पहुंची और कैंप लगाकर लोगों की जांच शुरू की। स्वास्थ्य टीम ने कुल 40 ग्रामीणों की जांच की, जिसमें 11 बच्चों में...