अयोध्या, जनवरी 10 -- अयोध्या, संवाददाता। इंजेक्शन की ओवरडोज से महिला की मौत के आरोपी निर्मला हास्पिटल की समस्याएं आने वाले दिनों में और बढ़ने वाली है। प्रकरण की जांच कर रही टीम को महिला का इलाज करने वाले चिकित्सक की लापरवाही मिली है। मामले में मंगलवार तक जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंपी जाएगी। महिला मौत कैसे हुई, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह पूरी तरह से स्पष्ट होगा। शुक्रवार को महिला को कथित इंजेक्शन लगाने वाले दो पैरामेडिकल स्टाफ ने स्वास्थ्य विभाग के सामने अपना बयान दर्ज कराया। इसमें एक स्टाफ नर्स ने 14 दिसम्बर को तथा दूसरी ने 15 दिसम्बर का महिला को कथित इंजेक्शन लगाया था। 15 को इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की तबियत खराब हुई थी। जिसके बाद लखनऊ स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। अपने बयान में दोनो महिला स्टाफ ने इंजेक्शन की ...