गढ़वा, जनवरी 24 -- धुरकी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में विकास योजनाओं में बरती जा रही अनियमितताओं की शिकायत पर उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने शनिवार को जांच की। मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा उपायुक्त को दी गई लिखित शिकायत की थी। उक्त आलोक में डीडीसी स्वयं जांच के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे। जांच के दौरान उप विकास आयुक्त ने मस्टर रोड में गड़बड़ी पाई। जांच के क्रम में पाया गया कि कई महत्वपूर्ण योजनाओं के मस्टर रोल पूरी तरह से जीरो पाए गए हैं। धरातल पर काम दिखाए बिना ही फाइलों में हेरफेर की कोशिश की गई या फिर योजनाएं पूरी तरह ठप पड़ी हैं। जनप्रतिनिधियों ने पूर्व में ही यह आरोप लगाया था कि प्रखंड स्तर पर कर्मियों की मिलीभगत से विकास कार्यों में भारी लापरवाही बरती जा रही है। निरीक्षण के बाद डीडीसी ने सख्त लहजे में कहा कि सरकारी योज...