कौशाम्बी, सितम्बर 10 -- मूरतगंज के प्राथमिक विद्यालय उमरपुर के शिक्षकों ने सारी हदें पार कर दी हैं। मंगलवार को स्कूल की जांच हुई थी। जांच के दौरान स्कूल ही बंद मिला था। मामले की रिपोर्ट बीएसए को दे दी गई है। बीएसए ने शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक दिया है। मंगलवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत का जिले में दौरा था। इसको लेकर अधिकारी चौकन्ना थे। सभी अधिकारी क्षेत्र भ्रमण पर थे। ईएमआईएस इंचार्ज मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे विद्यालय पहुंचे। विद्यालय बंद था। साढ़े आठ बजे तक वह विद्यालय के बाहर खड़े रहे, लेकिन कोई नहीं आया। पोर्टल पर देखा गया तो पता चला कि विद्यालय की प्रधानाध्यापक आभा श्रीवास्तव हैं, इनके अलावा स्कूल में सहायक अध्यापक मनीषा उपाध्याय, शुभ्रा मौर्या, सुमन त्रिपाठी समेत छह शिक्षक व शिक्षामित्र हैं। विद्यालय के अंदर गंदगी थी। इसकी र...