रुद्रपुर, अक्टूबर 28 -- सितारगंज, संवाददाता। आंगनबाड़ी केंद्र में एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री बांटने के मामले में जांच अधिकारी ने आरोपी सहायिका को क्लीन चिट दे दी है। वहीं, आरोपी आंगनबाड़ी सहायिका ने पहले गलती स्वीकारते हुए माफीनामा विभाग को सौंपा, लेकिन बाद में दबाव में पत्र लिखवाने का आरोप लगाते हुए पूर्व में दिए बयान से इनकार किया। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने छह अक्तूबर को आंगनबाड़ी केंद्र वीरेंद्रनगर में एक्सपायरी डेट का राशन वितरण होने की शिकायत एसडीएम को दी थी। जांच अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी शोभा जनौटी ने एसडीएम को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि टीएचआर (टेक होम राशन) एक्सपायरी डेट से पहले ही वितरित किया गया था। ब्लॉक के अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच में भी सामग्री सही पाई गई। सुपरवाइजर की आख्या सहित भेज...