पटना, जुलाई 7 -- उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को बाइपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान टेंट सिटी रोड से एक कार से डेढ़ सौ लीटर शराब जब्त की। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। जब्त शराब की कीमत डेढ़ लाख बताई जा रही है। मौके से ड्राइवर फरार हो गया। वहीं गायघाट चेकपोस्ट से 28 जरकीन स्प्रिट बरामद की गयी है। चेकिंग के दौरान एक ऑटो से हाजीपुर की ओर जरकीन में स्प्रिट लेकर ऑटो चालक जा रहा था। पूछताछ में बताया कि यह शराब बनाने में इस्तेमाल होगा। ड्राइवर को गिरफ्तार कर ऑटो को जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...