सीतापुर, जनवरी 25 -- सीतापुर, संवाददाता। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रविवार को शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया है। जिसमें ब्रीथ एनालाइज़र की मदद से 58 वाहन चालकों की जांच की गई। छह वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते मिले। जिसमें प्रत्येक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। एआरटीओं ने बताया नशे की हालत में वाहन चलाना खतरनांक साबित हो सकता है। जिसके चलते दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि नो हेलमेट, नो फ्यूल को लेकर परिवहन विभाग चेकिंग व जागरूकता अभियान चला रहा है। जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। लोगों ने हेलमेट पहनना शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...