संतकबीरनगर, मई 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुरेब प्रकरण में प्रसव के नाम पर 3500 रुपये न देने पर प्रसूता को बंधक बनाने के आरोप में जांच टीम ने स्टाफ नर्स को टीम के सामने उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा है। जिस पर आरोपी को अपना बयान दर्ज कराना होगा। मेंहदावल तहसील क्षेत्र के परसामाफी गांव के रहने वाले विनोद की शादी कांटे गांव की सोनी गौड़ से हुई थी। उनकी पत्नी को बीते गुरुवार को प्रसव पीड़ा हुई थी। परिजन सोनी को प्रसव कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरेब बाजार ले गए थे। वहां पर तैनात स्टाफ नर्स 35सौ रुपये की मांग की थी। इस पर वह गरीब होने की दुहाई देता रहा लेकिन जब तक संबंधित के द्वारा पैसा नहीं दिया गया तब तक मरीज को वापस नहीं जाने दिया गया। इस मामले की जानकारी होते ही सीएमओ ने स...