बांदा, अक्टूबर 27 -- बांदा। संवाददाता विद्यालयों में अनुपस्थिति के नाम पर शिक्षकों से अवैध उगाही व उनके निलंबन आदि की कार्रवाई सहित भ्रष्टाचार में लिप्त खंड शिक्षा अधिकारी जांच टीम के रडार पर हैं। इनकी जांच की जा रही है। पूर्व में दो खंड शिक्षा अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है। शासन में खंड शिक्षा अधिकारियों की तमाम शिकायतें पहुंची हैं। कंपोजिट ग्रांट की मंजूरी, अवकाश स्वीकृति, विद्यालय निरीक्षण व उपस्थिति जांच के नाम पर अवैध उगाही की जा रही है। आरोप यह भी हैं कि खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षकों को अनुपस्थित दिखाकर पैसों की मांग करते हैं। बिना मान्यता वाले स्कूलों से भी महीना वसूली की जा रही है। मुख्यमंत्री तक यह मामला पहुंचा तो अन्य कई जिलों के साथ जनपद में भी जांच शुरू हो गई है। जिले में तैनात रहे खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण दीक्षित और नर...