उरई, जनवरी 11 -- उरई। सर्दी बढ़ने के साथ स्वांस और डायबिटीज के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। रविवार को अस्पतालों में 372 मरीज श्वास और शुगर की बीमारी के मिले। वहीं गंभीर मिले 16 मरीजों को उच्च केदो पर रेफर करें एंबुलेंस से भेजा गया। उधर अस्पतालों में 1806 मरीजों को जांच के बाद इलाज मिला। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डीके भिटौरिया के निर्देशानुसार रविवार को जनपद के 33 ग्रामीण तथा 7 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगाया गया। इसमें 50 डॉक्टरों और 158 पैरामेडिकल स्टाफ ने चिकित्सीय कार्य कर 1013 पुरुषों और 660 महिलाओं व 133 बच्चों सहित 1,806 रोगियों का परीक्षण किया। वहीं अस्पतालों में बुखार के मिले सस्पेक्ट 63 रोगियों की मलेरिया कार्ड से जांच की गई। जबकि 24 हेपेटाइटिस की जांच की। 24 व्यक्तियों की आंख...