देवरिया, दिसम्बर 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। जांच के दौरान ही सीवीओ की पदोन्नति कर दी गयी। डीएम ने शिकायत की जांच करने को वीडीओ को जांच अधिकारी बनाया है। जांच के दौरान नवंबर में सीवीओ डा.एके वैश्य का अपर निदेशक पद पर पदोन्नति कर दी गयी। जांच के दौरान पदोन्नति करने के खिलाफ एक व्यक्ति ने राज्यपाल से शिकायत की है। उन्होंने पदोन्नति को निरस्त करने की मांग की है। भटनी क्षेत्र के पुरना छापर निवासी शोभानाथ मिश्र ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा.एके वैश्य के खिलाफ पशुपालन मंत्री, निदेशक प्रशासन एवं विकास पशुपालन विभाग, अपर मुख्य सचिव व मुख्य सचिव पशुपालन विभाग से पांच विन्दुओं की शिकायत की थी। शासन ने जिलाधिकारी को शिकायत की जांच कराने का निर्देश दिया। शिकायत की जांच करने को जिला विकास अधिकारी को जांच अधिकारी बनाया गया। शिकायत में पशु चिकित्सा...