गंगापार, जून 11 -- जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी जसरा में बुधवार को भीषण गर्मी के साथ बदलते मौसम के कारण लोगों में उल्टी-दस्त, सर्दी ,जुखाम, बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश प्रसाद ने बताया कि इस समय गांवों के लोग इस कड़ कड़ाती दुपहरी में कार्य करने के लिए बाहर जा रहे हैं। धूप में निकलने पर प्यास बुझाने के लिए तत्काल पानी पीने के कारण लोगों को बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। वहीं छोटे बच्चों के साथ बड़े लोगों को भी भीषण गर्मी के कारण उल्टी-दस्त से परेशानी बढ़ गई है। डॉ. सुरेश प्रसाद ने बताया कि धूप में निकलने के पहले ही शिर में गमछा बांधकर निकलें। धूप से आने पर कुछ समय बाद ही पानी पिएं। छोटे छोटे बच्चों को गर्मी में सूती कपड़े फुल आस्तीन का पहनाकर रखें। ऐसे मौसम में पेय पदार्थ का उपयोग करें। जरूरत पड़ने पर ...