औरैया, अक्टूबर 29 -- थाना क्षेत्र के ग्राम डुहल्ला में बुधवार सुबह मारपीट की जांच करने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर ही आरोपियों ने हमला कर दिया। हमले में एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मंगलवार शाम गांव के शिवम पुत्र स्वर्गीय हरीशंकर ने गांव के ही अभिषेक, विकास और ज्ञानचंद्र के खिलाफ मारपीट की तहरीर थाना अछल्दा में दी थी। मामले की जांच के लिए बुधवार सुबह सिपाही कमलेश कुमार और अश्विनी गांव पहुंचे थे। उसी दौरान पीड़ित शिवम भी वहां पहुंच गया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों के सामने ही आरोपियों ने फिर से शिवम के साथ अभद्रता शुरू कर दी। जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस से भी हाथापाई कर दी। इस दौरान सिपाही कमलेश कुमार को मारपीट कर घायल कर ...