पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- पूरनपुर। सीजर के बाद अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद हंगामा होने का मामला सीएमओ तक पहुंच गया। इस मामले में एमओआईसी जांच करने पहुंचे। इस दौरान अस्पताल में ताला लटकता मिला। दोनों पक्षों को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है। बंद अस्पताल में नोटिस चस्पा किया गया है। थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव गोरा की रहने वाली महिला को प्रसव के लिए कोतवाली रोड पर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार रात महिला का सीजर किया गया। शनिवार तड़के उसकी हालत बिगड़ने पर डाक्टर ने उसे पीलीभीत रेफर कर दिया। रास्ते में प्रसूता की मौत हो गई। परिजन वापस पूरनपुर पहुंच गए और अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। मामला चर्चा में आने के बाद सीएमओ तक पहुंच गया। इस पर सीएमओ आलोक शर्मा ने सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. मनीष को जांच के निर्देश...