पीलीभीत, अगस्त 27 -- पीलीभीत। जिला पंचायत सभागार में 17 जुलाई को बोर्ड बैठक के दौरान जिला कृषि अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के मामले की कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले में बोर्ड बैठक में मौजूद कुछ अफसरों के नाम रिपोर्ट में दिए गए थे। इस मामले की कोतवाली पुलिस दुर्व्यवहार मामले की जांच कर रही है। जांच अधिकारी ने डीपीओ, डीडीओ, प्रभारी डीएचओ समेत कई अधिकारियों के बयान दर्ज किए हैं। मंगलवार को जांच अधिकारी ने सीडीओ के बयान दर्ज किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...