जहानाबाद, जून 9 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के इरकी न्यू बाईपास के समीप बिजली के स्टोर कैंप से चार दिनों पूर्व लूटे गए दूसरे ट्रैक्टर को भी पुलिस ने गया जिला के बाराचट्टी बाईपास से बरामद किया। उसे जहानाबाद लाया गया है। हालांकि लूटकर उसपर ले जाये गए सामान नहीं मिले। सोमवार की शाम नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने यह जानकारी दी। खबर के अनुसार इरकी न्यू बाईपास के समीप टावर शिफ्टिंग के कार्य के लिए बनाये गए बिजली के स्टोर कैम्प में चार दिनों पूर्व लूट की घटना हुई थी। हथियारबंद अपराधियों ने वहां हमला कर कैंप के दो ट्रैक्टर पर बिजली के लाखों के सामान लूट कर ले भागे थे। एक ट्रैक्टर पर लगे सामानों को 36 घंटे के भीतर बरामद कर लिया गया था और गया जिला के सरबहदा निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। दूसरे ट्रै...