जहानाबाद, अगस्त 26 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता साइंस फॉर सोसाइटी, जहानाबाद चैप्टर की ओर से जिले में पहली बार इनोवेटर कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम पूरी तरह से साइंस फॉर स्टार्टअप थीम पर आधारित होगा, जिसमें वैसे बच्चे जिनके इनोवेटिव आइडिया अक्सर दम तोड़ देते हैं, उन्हें एक सशक्त मंच मिलेगा और उनका स्टार्टअप से सीधा लिंक कराया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर डॉक्टर प्रवीण दीपक की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि इस आयोजन से जहानाबाद को नई दिशा मिलेगी। स्कूल से लेकर कॉलेज स्तर तक के छात्र-छात्राएं अपने-अपने विचार प्रस्तुत करेंगे, जिनको उचित सम्मान दिया जाएगा। साथ ही इस मंच पर शिक्षकों और प्रोफेसरों को मेंटॉर अवार्ड भी प्रदान किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण दीपक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम जहानाबाद के स...