जहानाबाद, सितम्बर 16 -- जिले में 6,84,775 बच्चों को एल्बेन्डाजोल की दवा देने का लक्ष्य जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. अजय कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी सरस्वती कुमारी के द्वारा गौतम बुद्ध उच्च विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को एल्बेन्डाजोल की गोली खिलाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। सिविल सर्जन ने बताया कि बच्चों में कृमि संक्रमण के कारण पोषण स्तर एवं हीमोग्लोबिन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जिससे बच्चों का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास बाधित होता है। उन्होंने कहा कि एल्बेन्डाजोल की दवा कृमि संक्रमण से मुक्ति दिलाने में कारगर है तथा इस अभियान को हर स्तर पर सफल बनाने के लिए सभी विभागों का सक्रिय सहयोग अपेक्षित है। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस...