पीलीभीत, जून 14 -- कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के गांव महताब नगर निवासी 34 वर्षीय नेतराम पुत्र लाखन सिंह की रामपुर जिले में छत से गिरने से मौत हो गई। वह गांव के एक दर्जन से अधिक मजदूरों के साथ मजदूरी करने 8 जून को जिला रामपुर में थाना बेगमबाद क्षेत्र में एक फार्म हाउस पर धान की रोपाई करने गया था। 13 जून को रोपाई करने के बाद रात को सभी मजदूर लिंटर पर लेटे हुए थे। रात के 12 बजे के लगभग नेतराम लघु शंका करने के लिए उठा। इस दौरान वह किसी तरह छत से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मजदूरों ने इसकी सूचना गांव महताब नगर निवासी उसके पिता लाखन सिंह को दी। रामपुर पुलिस ने ही शव का पोस्टमार्टम करवाया है। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी केतकी देवी के अलावा एक पुत्र और पुत्री है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...