प्रयागराज, जनवरी 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में इलाहाबाद उत्तर, दक्षिण और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में जहां पर सबसे अधिक मतदाताओं के नाम कटे, उनके निर्वाचन कार्य से जुड़े अफसरों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण हुआ। बुधवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) सभागार में हुए प्रशिक्षण में सभी को जानकारी दी गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा ने बताया कि 27 फरवरी तक नोटिस दिया जाना है। बीएलओ घर-घर जाएंगे और हर जगह जाकर नोटिस देंगे। साथ ही नोटिस का जवाब भी उनसे लेंगे। मतदाता से प्राप्त दस्तावेज और फोटो को अपलोड करेंगे। इस अवधि में फॉर्म छह, सात और आठ को भरवाकर इसे भी डिजटाइज करेंगे। सभी को यह ध्यान रखने के लिए कहा गया है कि अब सीमित समय बचा है। ऐसे में इस दौरान काम को तेजी से करें। क...