पीलीभीत, जून 12 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता। विकसित भारत का अमृत काल और सेवा, सुशासन गरीब कल्याण के बेमिसाल 11 साल पर प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री/एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला ने कहाकि 11 साल के सफर में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की अगुवाई में हर वर्ग का विकास किया है। शहर के एक होटल में आयोजत कार्यक्रम में एमएलसी गोविंद नारायण ने कहा कि 11 वर्षों की यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को तपाकर 140 करोड़ देशवासियों के लिए परिश्रम त्याग और सपनों को परवाज दी है। जहां भाजपा सरकार है वहां गरीब का कल्याण है। शासन अब सेवा और सरकार सहभागी है। सुशासन अब संस्कृति है। देश में पहली बार पालिटिक्स ऑफ परफारमेंस और जवाबेदह सरकार पर काम किया गया है। आयुष्मान भारत योजना से लेकर मेक इन इ...