सिमडेगा, जून 11 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के सुदुरवर्ती गांवों में पहुंच पथ नहीं होने के कारण खटिया में स्वास्थ्य सिस्टम नजर आने के मामले के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। बुधवार को डीसी कंचन सिंह रेडक्रॉस सोसाईटी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेकर प्रखंड के सुदुर गांव तारोप लामगढ़ पहुंची। यहां स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ग्रामीणो का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। साथ ही साथ आवश्यकतानुसार दवा का भी वितरण किया गया। जिस गांव में शिविर लगाया गया था उस गांव से मारीकेल गांव महज आठ से दस किमी दूर है। मारीकेल गांव वहीं गांव है जहां एंबुलेंस नहीं पहुंच पाने के कारण प्रसव पीड़ा से कराह रही एक महिला को खटिया में लाद कर अस्पताल पहुंचाया गया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद डीसी कंचन सिंह पूरी टीम के साथ मारीकेल गांव के बगल तारोप लामगढ़...