बिजनौर, सितम्बर 19 -- नजीबाबाद। भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत की ओर से तहसील परिसर में पंचायत हुई। समस्याओं को लेकर यूनियन की ओर से सात सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौपा गया। भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत की पंचायत में कहा कि जहां-जहां भी गुलदार देखे जाने की पुष्टि हुई है सभी जगह पिंजरे लगाए जाएं। डीएफओ के प्रतिनिधि रेंजर कौड़या सचिन शर्मा ने पिंजरे लगाने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। बिजली बिलों में हो रही गड़बड़, सप्लाई इंस्पेक्टर और लोक निर्माण विभाग को भी विभाग से संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए समाधान की मांग की गई। जिला अध्यक्ष सुखविंदर सिंह, जिला उपाध्यक्ष चतुर चौधरी, शहजाद मलिक, चौ जगदीश सिंह, जितेंद्र हुड्डा तहसील अध्यक्ष धामपुर विनीत कुमार ने संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। जिला प्रवक्ता पुष्पेंद्र च...