औरंगाबाद, जून 14 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड के पिरथू पंचायत और बेरी पंचायत की सीमा पर आम का बागीचा 20 से अधिक किस्म के आम लोगों को उपलब्ध करा रहा है। नक्सल प्रभावित प्रखंड में अब माहौल बदलने लगा है। पौधारोपण को लेकर हुए लगाव के कारण इस बागीचे को तैयार किया गया जो आज मिठास बांट रहा है। बागीचा तेतरिया गांव निवासी राकेश कुमार सिंह का है जिसकी देखरेख राजेन्द्र चौधरी करते हैं। राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस बागीचे में आम के लगभग 75 पेड़ हैं वहीं 15-20 पेड़ अमरुद के हैं। इसके अलावा शरीफा भी है। इस आम के बागीचे में 20 तरह की किस्मों के आम हैं। इसमें माल्दह आम, सुकूल आम, गुलाब खास, मिठुआ मुम्बईया, खजुरी आम, जेठू मिठुआ आम, लड्डईया मिठुआ आम, सीपिया, जर्दालु, अल्फांजो, दुधिया, लंगड़ा, लाल गुलाबी, सफेद आम सहित अन्य किस्में उपलब्ध हैं। यहा...