लखनऊ, नवम्बर 8 -- उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिस राज्य में अपराधियों की सरकार होती है, वहां न तो महिलाओं की इज्जत सुरक्षित होती है और न ही युवाओं का भविष्य। लालू प्रसाद की बिहार में जब सरकार थी, तब गुंडाराज चरम पर था। केशव मौर्य ने शनिवार को चंपारण के बगहा व रामनगर विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा में विपक्षियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बगहा में संबोधित करते हुए कहा कि 11 नवंबर को मतदन के दिन वोट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को और मजबूत करें। बिहार की जनता को 14 नवंबर को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को फिर से विजयी बनाना है। प्रधानमंत्री के पास बिहार के विकास का एक स्पष्ट रोडमैप तैयार है। एनडीए की सरकार बनते ही बिहार तेजी से प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि बिहार ...