बुलंदशहर, सितम्बर 16 -- जहांगीराबाद के टाउन स्कूल में आयोजित श्रीरामलीला का विधायक संजय शर्मा और पालिकाध्यक्ष किशनपाल सिंह लोधी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। विधायक संजय शर्मा ने कहा कि रामलीला मंचन के दौरान हम जिस रामराज की कल्पना किया करते थे, आज मोदी व योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में वही रामराज देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में हमारे धार्मिक आयोजन रामनवमी, कांवड़ और जन्माष्टमी आदि में विघ्न पैदा किया किए जाते थे। जबकि आज की भाजपा सरकार में हमारे सभी धार्मिक कार्यक्रम दिव्यता और भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार रिकॉर्ड विकास कार्य कर रही है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नवीन बंसल ने विधायक संजय शर्मा, पालिकाध्यक्ष किशनपाल सिंह लोधी, संस्थापक राम हरि गोयल और कोतवाली प्रभा...