बस्ती, सितम्बर 15 -- दुबौलिया। थानाक्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी महिला ने पुरानी रंजिश को लेकर बकरी को रोटी में जहर देकर मारने का आरोप दूसरी महिला पर लगाया। पीड़ित महिला ने दुबौलिया पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दुबौलिया थानाक्षेत्र के चकोही गांव निवासिनी लालमती ने दुबौलिया पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि हमारे गांव की एक महिला ने पुरानी रंजिश को लेकर हमारी दो बकरियों को रोटी में जहर रख कर खिला दिया। जहर से एक बकरी कि मौत हो गई, जबकि दूसरी बकरी की हालत गंभीर है। इसी संबंध में प्रभारी निरीक्षक केके साहू ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच-पड़ताल किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...