धनबाद, जुलाई 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता अलग-अलग घटनाओं में तीन साल के बच्चे समेत पांच लोगों ने जहर खा लिया। इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। घटना के बाद सभी को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां इमरजेंसी में इलाज के बाद उन्हें प्वाइजनिंग वार्ड में भर्ती किया गया है। धनबाद की रहनेवाली 16 वर्षीय युवती ने मंगलवार को जहर खा लिया। पारोडीह निवासी 24 वर्षीय निशकरी मोदी ने भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की। धनबाद के 18 वर्षीय युवक ने चूहों को मारने वाली दवा खा ली है। 19 वर्षीया युवती ने फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की। धनबाद के ही 35 वर्षीय बादाम मुर्मू ने भी फसलों में डालने वाला कीटनाशक पी लिया है। इन सभी घटनाओं का कारण पारिवारिक विवाद बताया जाता है। इसके अलावा अदलीडीह निवासी तीन साल के एक बच्चे ने खेल-खेल में मच्छर भगाने वाली दवा खा ली है। इल...