अयोध्या, सितम्बर 6 -- जाना बाजार, संवाददाता। हैदरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत बेला के पासी का पूरा में जहरीले जंतु के काटने से 50 वर्षीय महिला इंद्रावती पत्नी जगदेव की मौत हो गई है। वह अपने घर के आंगन के बगल रखी कंडी निकाल रही थी अचानक अंदर में बैठा जहरीला जंतु उसके हाथ में काट लिया। परिवारीजनों के द्वारा महिला को कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया। परंतु रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही गांव तथा क्षेत्र में कोहराम मच गया। महिला के बेटे और पति बाहर नौकरी करते के कारण शनिवार को आने की संभावना है और शनिवार को ही अंतिम संस्कार होगा लाश घर पर रखी हुई है। मौके पर ग्राम प्रधान दिनेश सिंह ने बताया कि जहरीले जंतु काटने से महिला की मौत हो गई ...