सहरसा, अक्टूबर 11 -- सहरसा, नगर संवाददाता। मध्यप्रदेश में जहरीले कफ सीरप पीने से बच्चों की मौत के बाद अब बिहार में इसकी निगरानी तेज हो गई है।औषधि नियंत्रक ने राज्य सभी सहायक औषधि निरीक्षकों से अपने-अपने क्षेत्र में सभी प्रकार के संदिग्ध कफ सीरप व दवाओं के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने के निर्देश दिए हैं।वहीं जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के सभी औषधि नियंत्रक सत्येंद्र कुमार, कुमार संजय, पंकज रंजन भारती द्वारा दवा दुकानों का निरीक्षण शुरू कर दिया गया। पतरघट प्रखंड के कई दवा दुकानों की जांच कर कफ सिरप का नमूना लिया गया। हालांकि बिहार में श्रीसन फार्मा की कोल्ड्रिफ या अन्य दवाएं नहीं बिकती हैं। वहीं रेस्पफ्रेश व रिलाइफ नामक जिन कफ सीरप में खतरनाक स्तर पर डाइएथिलिन ग्लाईकाल पाया गया है।उनकी बिक्री भी यहां नहीं होती है।लेकिन एहतिया...