नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब दर्ज की गई है। आज बुधवार सुबह नौ बजे दिल्ली का AQI 335 (बहुत खराब) रहा। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार पर हमलावर होते हुए कहा- जहरीली हवा में दिल्ली के आम लोगों का दम घुट रहा है, लेकिन दिल्ली की भाजपा सरकार मंत्रियों के लिए महंगे एयर प्यूरीफायर खरीद रही है। आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स हेंडल से ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार को घेरते हुए लिखा- "दिल्ली में बीजेपी सरकार की बेशर्मी का नया नमूना।" दरअसल आप ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें दिल्ली सचिवालय के लिए 15 एयर प्यूरीफायर खरीदने का जिक्र है। इनकी कुल कीमत 545175 रुपये बताई गई है। आप ने दिल्ली सरकार पर हमलावर होते हुए लिखा- "जहरीली हवा में घुट रहा दिल्ली के आम लोगों का दम, लेकिन मंत्रियों के लिए महंगे Air Purifier खरीद...