हेमलता कौशिक, दिसम्बर 15 -- राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को वकीलों और पक्षकारों को सलाह दी कि वे अपने मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाइब्रिड मोड में पेश हों। दिल्ली हाईकोर्ट ने यह सुझाव ऐसे समय दिया है जब दिल्ली में स्मॉग की मोटी चादर देखी जा रही है। दिल्ली में सोमवार को भी एक्यूआई गंभीर श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि मौसम के मौजूदा हालात को देखते हुए यह बताने का निर्देश दिया गया है कि वकील व पक्षकार अपने मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा के जरिए हाइब्रिड मोड में पेश हो सकते हैं। रविवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने भी बार के सदस्यों व पक्षकारों को सलाह दी थी कि वे मौजूदा मौसम के हालात को...