अलीगढ़, जनवरी 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के बहुचर्चित जहरीली शराब कांड को करीब पांच साल पूरे होने वाले हैं। लेकिन, वह भयावह आज भी उन परिवारों को झकझोर देता है, जिन्होंने अपनों को खोया था। इस प्रकरण में मंगलवार को एक और दोषी को सजा सुनाए जाने के बाद अन्य मुकदमों की समीक्षा की जा रही है। चार महत्वपूर्ण मुकदमे अंतिम चरण में हैं, जिनमें बहस की प्रक्रिया चल रही हैं। बहस के बाद जल्द फैसला आ सकता है। 28 मई 2021 को सुबह लोधा के गांव करसुआ से शराब पीने से लोगों की मौत का सिलसिला शुरू हुआ था। इसके बाद लगातार 10 दिन तक लोधा, खैर, गभाना, जवां, क्वार्सी, गांधीपार्क थाना क्षेत्रों में 104 लोगों की मौत हुई। ये संख्या वो हैं, जो पोस्टमार्टम के बाद पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हुए। इनके अलावा कई शवों का बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार कर दिया गया। प...