नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हुए हमले की कोशिश से उनका परिवार नाराज है। सीजेआई की बहन का कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाली पीढ़ियां माफ नहीं करेंगी। उन्होंने इस घटना को जहरीली मानसिकता की वजह बताया है। इससे पहले उनकी मां कमलताई गवई ने भी इस घटना पर नाराजगी जाहिर की थी। राकेश किशोर नाम के एक वकील ने सोमवार को अदालत परिसर में सीजेआई पर जूता उछालने की कोशिश की थी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सीजेआई की बहन कीर्ति गवई ने कहा कि इस मामले पर कार्रवाई नहीं करना उनके भाई की विनम्रता है। उन्होंने कहा, 'हमने भूषण दादा से बात की। उन्होंने कोर्ट से इस बात को नजरअंदाज करने के लिए कहा था, लेकिन ईमानदारू से कहूं तो हमें इसे नजरअंदाज करने की जरूरत नहीं है। यह उनकी विनम्रता है कि इसे जाने दिया। लेकिन अगर हमने...