देवघर, जनवरी 21 -- देवघर। सीमावर्ती दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बगवाड़ा गांव निवासी 16 वर्षीया किशोरी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन कुछ देर बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी डॉक्टर ने पुलिस को दे दी। पुलिस जैसे ही सदर अस्पताल पहुंची परिवारजन शव अंतिम संस्कार के लिए लेकर निकल गए। सूत्रों ने बताया कि घरेलू विवाद के कारण किशोरी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...