प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज से रोडवेज बस पर सवार होकर प्रतापगढ़ जा रहे यात्री से पांच लाख की जहरखुरानी मामले में डेढ़ माह बाद सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया है। प्रतापगढ़ के बड़ा पुरवा विक्रमपुर गांव निवासी सूर्यप्रकाश शुक्ल मुंबई में नौकरी करते हैं। वह 29 अक्तूबर की रात साढ़े आठ बजे ट्रेन से छिवकी रेलवे स्टेशन पहुंचे। इसके बाद सिविल लाइंस बस अड्डा से रोडवेज बस से प्रतापगढ़ के लिए चले तो बगल में बैठे एक व्यक्ति ने खुद को प्रतापगढ़ निवासी बताया और बातचीत के दौरान बोतल में रखा पानी पीने को दिया। इसके बाद सूर्यप्रकाश शुक्ल थोड़ी देर में बेसुध हो गए तो वह उनकी अटैची लेकर बस से उतर गया। बेहोशी की हालत में प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। होश में आने के बाद पीड़ित ने एक नवंबर को सिविल ला...