महाराजगंज, अगस्त 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोठीभार थाना क्षेत्र के जहदा में संचालित एक निजी अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। इस कार्रवाई से निजी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है। जहदा में सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग पर एक निजी अस्पताल संचालित था। इसकी शिकायत किसी ने सीएमओ से की थी। सीएमओ ने इसको संज्ञान में लेकर डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई के लिये भेजा। टीम अस्पताल पर पहुंची, उस समय वहां दो मरीज भर्ती थे। टीम द्वारा रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित दस्तावेज मांगे गये, जो मौके पर नहीं मिला और कोई डिग्रीधारी डॉक्टर तथा प्रशिक्षित स्टॉफ भी मौजूद नहीं था। इस पर टीम द्वारा एक गंभीर रूप से भर्ती महिला को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया और एक मरीज को घर भेज कर अस्पताल को सील कर दिया। सीएमओ डॉ. श...