देवघर, जनवरी 13 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास यात्री से हुई चोरी की घटना का आरपीएफ और जीआरपीएस की संयुक्त कार्रवाई में खुलासा हो गया है। पुलिस ने चोरी में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से महत्वपूर्ण दस्तावेज और विदेशी सिक्के भी बरामद किए हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह ने बताया कि गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरांजी सिकरोडीह गांव निवासी 57 वर्षीय लखन पंडित ने 12 जनवरी को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। बताया है कि गिरिडीह से जसीडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। यहां से उन्हें हावड़ा होकर गोवा जाने के लिए ट्रेन पकड़नी थी। टिकट काउंटर पर खड़े रहने के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उनके काले-लाल रंग की पर्स चोरी कर ली। पर्स में आधार कार्ड, यूएई का पहचान पत्र, तीन हजार रुपए नकद तथा दुबई के चार सिक्के थे...