देवघर, सितम्बर 6 -- देवघर प्रतिनिधि गुरुवार को जसीडीह थाना क्षेत्र के काशीटांड़ के पास मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान शुक्रवार रात 9 बजे पोस्टमार्टम हाउस में कर ली गई। मृतक की पहचान जसीडीह थाना क्षेत्र के कदई गांव निवासी 18 वर्षीय रामकुमार मंडल, पिता- धामू मंडल के रूप में किया गया। बताया कि वह तीन दिन से लापता था। उसकी खोजबीन कर रहे थे, परंतु जानकारी नहीं मिलने के कारण शुक्रवार शाम जसीडीह थाना में गुमशुदगी का आवेदन देने के लिए गए थे। जहां थाना प्रभारी के मोबाइल में मौजूद फोटोग्राफ से उसकी पहचान की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...