देवघर, अक्टूबर 12 -- जसीडीह। जसीडीह-मधुपुर रेलखंड पर मथुरापुर स्टेशन के समीप एक 27 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस ने युवक का शव बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार क़ो जसीडीह राजकीय रेल थाना को सूचना मिली कि मथुरापुर स्टेशन के डाउन लाइन के पोल संख्या 304/22-24 के बीच एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। सूचना मिलते ही रेल पुलिस के एएसआई सुनी राम मरांडी और आरपीएफ एएसआई डीपी सिन्हा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया। शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ी थी। पुलिस ने मृतक के पॉकेट से आधार कार्ड, मोबाइल और मोटरसाइकिल की चाबी बरामद की। घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृतक की मोटरसाइकिल भी मिली है। बरामद मोबाइल के माध्यम से पुलिस ने परिजनों को घटना की जान...