देवघर, जून 14 -- जसीडीह प्रकाश कुमार मिश्रा पूर्व रेलवे ने श्रावणी मेला 2025 के दौरान देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखने की योजना बनायी है। हर साल सावन माह में लगने वाले मेले ने आस्था का केंद्र होने की वजह से देशभर के लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। भारतीय रेल ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुछ ट्रेनों के अस्थाई अतिरिक्त ठहराव की घोषणा की है। विशेषकर सुल्तानगंज से होकर हजारों कांवरियों का कारवां बाबाधाम की यात्रा करता है। जानकारी के अनुसार जमालपुर, सुल्तानगंज, गोड्डा, भागलपुर सहित अनेक स्टेशनों पर विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। साथ ही कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थाई ठहराव भी दिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालुओं तक इसका लाभ पहुंचे। रेलवे के हवाले से बताया गया कि जमालपुर-सुल्तानगंज-जमालपुर श्रावणी म...