देवघर, जून 6 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह के सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ पर स्थित नावाडीह रेलवे फाटक के समीप गुरुवार को सीमेंट लदे ट्रक में तकनीकी खराबी आ जाने से सड़क के दोनों ओर भीषण जाम लग गया। यह जाम करीब चार घंटे तक बना रहा, जिससे आमलोगों के साथ डॉक्टर, मरीज और यहां तक अधिकारी भी फंसे रहे। जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह एक सीमेंट लदा ट्रक गिरिडीह से देवघर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह नावाडीह रेलवे फाटक के पास पहुंचा, अचानक तकनीकी खराबी आ गई और ट्रक सड़क के बीचोबीच खड़ा हो गया। चालक और उपचालक ने ट्रक चालू करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम के कारण एम्स देवघर जाने वाले डॉक्टरों और मरीजों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक की ...