देवघर, दिसम्बर 18 -- जसीडीह । जसीडीह थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर ले जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। गायब नाबालिग के पिता के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया है कि मंगलवार शाम नाबालिग बेटी घर के दरवाजे पर बैठी थी। उसी दौरान रोहिणी, अजानटोला निवासी सागर दास वहां पहुंचा और शादी का झांसा देकर उसे बहला-फुसलाकर मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया। घटना के बाद परिजनों ने आसपास के इलाके में काफी खोजबीन की, लेकिन नाबालिग बेटी का कोई सुराग नहीं मिला। उसके बाद मामले की सूचना जसीडीह थाना को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर संबंधित मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...