देवघर, जनवरी 1 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डढ़वा नदी के कुंजीसार घाट किनारे बुधवार सुबह एक पुलिसकर्मी का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों ने नदी किनारे पड़ा शव देखा। उसके बाद तत्काल इसकी सूचना जसीडीह थाना को दी गई। सूचना मिलते ही जसीडीह पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया नदी में गिरने से मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय राजू सिंह के रूप में हुई है, जो झारखंड पुलिस में आरक्षी के पद पर कार्यरत था। बताया जाता है कि वह देवघर पुलिस लाइन में रहता था। उसकी वर्तमान तैनाती और घटना के समय वह डढ़वा नदी के किनारे कैसे पहुंचा, के ...