देवघर, दिसम्बर 19 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी पांडेयडीह गांव में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत मामले में मृतक के भाई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना के संबंध में रोहिणी निवासी मृतक के भाई आशुतोष कुमार ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि बुधवार सुबह जानकारी मिली कि उसका भाई पांडेयडीह, कानपुर गांव में राजेश मंडल के घर की छत पर चढ़ा था। उसी दौरान अचानक हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...