गंगापार, नवम्बर 6 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रयागराज डा०राकेश शर्मा ने औचक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रयागराज सबसे पहले लैब में मरीजों के ब्लड संबंधी जांच की जानकारी ली। वहां फैले हुए सामानों को ठीक ढंग से ब्यवस्थित करने के निर्देश दिए। लैब में जांच करने का समय और रिपोर्ट मिलने का समय अंकित किया जाए। अस्पताल में लगी शिकायत पेटिका का रख रखाव किया जाए। पेटिका को खोलने का दिन और समय अंकित किया जाए। अस्पताल में बिजली के लटकते तार ठीक कराए जाए। एंडी ने परिसर में जाने का साइन एप बनाने का निर्देश दिया। प्रसव कक्ष में ड्यूटी करने वाली स्टाफ नर्स व कर्मचारियों का रोस्टर बनाया जाए। प्रसव कक्ष के समस्त रिकॉर्ड नियमित रूप से ...